रात्रि गश्त, थानों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को किया चेक एवं थानों पर उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया कि थानों पर आए फरियादियो को संवेदनशीलता से सुने और उनकी परेशानी का निराकरण करने का प्रयास करे

थानों में स्थित हवालात को सुरक्षा पैमानों के आधार पर किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक निवाडी अंकित जायसवाल ने बीती रात को जिला निवाडी के दो प्रमुख थाने की रात्रि गश्त एवं थाने पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को चेक किया। गश्त सख्त एवं सतत निगरानी रखने एवं पेट्रोलिंग करने हेतु आदेशित किया।

थाना निवाडी एवं थाना पृथ्वीपुर पर मुताबिक डियूटी रजिस्टर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित मिले, थानों पर उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया कि थानों पर आए फरियादियो को संवेदनशीलता से सुने और उनकी परेशानी का निराकरण करने का प्रयास करे, एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की कार्यवाही का जायजा लेने के पश्चात थाना प्रभारी कक्ष में लगे कैमरों के सिस्टम को चेक किया जो सही हालत पाये गये।

थानों में स्थित हवालात को सुरक्षा पैमानों के आधार पर निरीक्षण किया

रात्रि गश्त में कार्यरत जोनल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर कृष्णपाल सिंह के साथ थाना पृथ्वीपुर की गश्त को चेक किया एवं सर्दी होने पर चोरी की घटना अधिक होने की संभावना के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों को सतत गश्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

keyboard_arrow_up
Skip to content