जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने मतगणना की सुरक्षा में लगे समस्त बल को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशो को स्पष्ट कर आबश्यक दिशा-निर्देश के साथ किया ब्रीफ
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय निवाड़ी के नवीन परिसर में 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना की सुरक्षा एवं जुलूस आदि की सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त बल को पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री अंकित जायसवाल ने किया ब्रीफ
विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित/ थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी/ एवं व्यवस्था प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना में बर्ती जाने वाली सावधानियां एवं प्राप्त निर्देशों के संबंध में समस्त बल को अवगत कराने के पश्चात कस्वा निवाड़ी में फ्लैग मार्च निकाला गया।
अपील- पुलिस अधीक्षक ने निवाड़ी नगर की आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी ऐसे कार्य को अंजाम न दें जिससे कि समाज में शांति भंग हो, साथ ही युवा वर्ग को चेताया कि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप,फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट, वीडियो न डाले जिससे कि क्षेत्र में अशांति की स्थिति निर्मित हो