आज दिनांक 30 जुलाई को निवाडी जिले के सभी थानों में शाम 05.30 से 08.30 बजे तक निवाडी पुलिस ने अपने-अपने क्षे़त्रों में पैदल गस्त निकाली गई जिसका उद्देश्य सामान्य पुलिसिंग को वढावा देना, क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास एवं आपराधिक व्यक्तियों में भय तथा क्षेत्र में शांति बनाये रखना है।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में जिले के समस्त थानों में संवेदनशील क्षेत्रों एवं आम जनसामान्य वाले इलाकों में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पैदल गस्त की।
गस्त का स्वरूप- जिला निवाडी में जिले के समस्त थानों में गस्त की कार्यवाही की गई। जिसमें निवाडी पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं जिले के थानों की गस्त में शामिल हुये। पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को सुना, एवं जिले में शांतिपूर्ण सौहादर्य, समरसता बनाये रखने का संदेश दिया । थाना स्तर पर समस्त बल के साथ पैदल गस्त निकाली गई जिले के तीन प्रमुख थानों निवाडी, पृथ्वीपुर, ओरछा में पुलिस लाईन निवाडी/पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अतिरिक्त बल प्रदाय कर क्षेत्रों में भ्रमण किया गया।
गस्त का परिणाम- जिले की पुलिस व्यवस्था में लगा हुआ अधिकतम बल पैदल गस्त कर आम रास्ते पर दिखा। जिसका प्रभाव सीधा आम जनमानस पर दिखाई देगा। गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसामान्य से पुलिस व्यवस्था एवं सूचना संकल्न संबंधी जानकारी प्राप्त की। अनुभाग स्तर पर पुलिस अधीक्षक के साथ अनुविभागीय अधिकारी निवाडी श्री आशुतोष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर श्री संतोष पटेल ने क्षेत्र की गस्त की जिसमें जिले के अधिक से अधिक बल उपस्थित रहा।
जिले में पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर श्री आशुतोष पटेल एवं संतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी निवाडी नरेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर विनीत तिवारी, थाना प्रभारी ओरछा अभय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सेंदरी सुरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी जैरोन धर्मेन्द्र यादव, महिला थाना प्रभारी रजनी चौहान, थाना प्रभारी टेहरका अर्पित पाराशर, थाना प्रभारी सिमरा बलराम यादव द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गस्त में प्रभावी कार्यवाही कर सफल पुलिस व्यवस्था का उदाहरण पेश किया।