वाहन दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के तारतम्य में विभिन्न विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही की समीक्षा एवं वर्ष के शेष 05 माह हेतु बनाई गई कार्ययोजना

ऽ      बैठक में पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी, एवं एस0डी0एम0 निवाडी राकेश सिंह मरकाम, एस0डी0ओ0पी0 निवाडी आशुतोष पटेल, मैनेजर च्डळैल् सतेन्द्र श्रीवास्तव,  ैक्व् नेश्नल हाईवे ए0 के0 श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग देवेन्द्र शुक्ला, एवं रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत, सीएमओ बहादुर अहिरवार पृथ्वीपुर अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ऽ      बैठक में जिले में होने वाली दुर्घटनाओं पर विशेष चर्चा के माध्यम से निर्णय लिये।

              निवाडी कलेक्ट्रेड के सभागार कक्ष में आज दिनांक 28.07.2022 को पुलिस अधीक्षक एवं एस0डी0एम0 निवाडी राकेश सिंह मरकाम, एस0डी0ओ0पी0 निवाडी आशुतोष पटेल की उपस्थिति में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को परिशोधन कार्य हेतु आदेशित किया।

बैठक में एजेंडा के अनुसार निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

01.         चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर सुधारात्मक कार्यवाही किया जानाः-  उपरोक्त घटना स्थलों पर डच्त्क्ब्ए छभ्।प् के अधिकारियों को उक्त स्पाॅटों पर यातायात संकेतक, रोड मार्किंग, रोड स्टड रेडियम , रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जिला अंतर्गत ब्लैक स्पाॅटों का निरीक्षण करने एवं ब्लैक स्पाॅटों पर सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वर्षा पूर्व पुल व पुलियों की मरम्मत एवं यातायात संकेतक लगाया जाने हेतु निर्देशित किया गया। (कार्यवाहीः- अनुभागीय अधिकारी राजस्व, जिला मुख्य स्वाथ्य अधिकारी, लोकनिर्माण अधिकारी (पीडब्ल्यूडी), मेनेजर एम.पी.आर.डी.सी. , प्रोजेक्ट मेनेजर एन.एच.ए.आई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पृथ्वीपुर, तरीचरकला, मैनेजर च्डळैल्ए  ैक्व् नेश्नल हाईवे छतरपुर एवं थाना प्रभारी यातायात निवाड़ी)

02.         छभ्।प्  39 लक्ष्मनपुरा पर दोनों तरफ क्रेशर मशीन है, जिस कारण वहां पर लगातार धूल की धुंध बनी रहती है और रोड के बीचों बीच कै्रंॅसिंग भी है इस स्थान पर रोड पर दोनों तरफ रम्बल स्ट्रिप, ब्रिलिंकर्स लगाया जाना आवश्यक है इसके साथ ही रोड के बीच की क्राॅसिंग को बन्द करने की अतिआवश्यकता है, (कार्यवाहीः- प्रोजेक्ट मेनेजर एन.एच.ए.आई)

03.         राजमार्ग एवं राज्यमार्ग से लगे हुये कुल 162 ग्रामीण मार्गाें पर आवश्यकताअनुसार स्पीड बे्रकर एवं यातायात संकेतक लगया जाना है, स्कूल एवं काॅजेलों के पास यातायात संकेतक लगाया जाना है। (कार्यवाहीः- मैनेजर च्डळैल्;प्रधानमंत्री ग्रामीण संडक योजनाद्ध  ) विभाग द्वारा ग्रामीण सडकों में कुल 60 स्थानों पर गति अवरोधक साईन, सांकेतिक  बोर्ड लगवाये गये हैं।

04.         लोक निमार्ण के अंतर्गत आने वाले समस्त मार्गेंा पर अतिक्रमण हटाने एवं रोड चैडीकरण, रम्बल स्ट्रिप्स एवं स्पीड बे्रकर पर फ्लोरोसेट कलर कराने एवं गति अवरोधक साईन, सांकेतिक  बोर्ड लगाने हेतु निर्देर्शित किया गया है। (कार्यवाहीः- लोकनिर्माण अधिकारी (पीडब्ल्यूडी), विभाग द्वारा अभी तक 90 सांकेतिक बोर्ड लगवाये गये है एवं 10 स्पीड कंट्रोलर ब्रेकर भी बनवाये गये हैं।

05.         निवाड़ी कस्बा की विभिन्न सड़कों पर स्थित बे्रकर रात्रि के समय दिखाई नहीं देते हैं इस कारण दुर्घटना घटित हो सकती है, संबंधित बे्रकरों पर पेंट एवं रोड स्टड पर रेडियम एवं संकेतक बोर्ड लगाये जाने की आवश्यकता है। (कार्यवाहीः- लोकनिर्माण अधिकारी (पीडब्ल्यूडी),

06.         निवाड़ी शहर के मुख्य मार्गाें पर आवारा पशुओं के विचरण के कारण यातायात बाधित होता है। अतः इन पशुओं को हटाकर आसपास की ग्रामीण गोशाला मंे भेजा जाये। इस संबंध में कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर द्वारा कराई गई है मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरीचर कला को निर्देशित किया गया कि आवारा पशुओं को गोशाला भिजवाये एवं पशुओं के सिंगों पर रेडियम टेप यथाशीघ्र लगाई जावे।

07.         पुलिस अधीक्षक निवाडी श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिये गये परिशोधन कार्याें पर संबंधित विभागों से कार्याें की प्रगति पर चर्चा की गई एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित परिशोधन कार्याें को अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों को आदेशित किया कि वर्ष 2022 माह जुलाई तक सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने हेतु विभाग द्वारा क्या-क्या कदम उठाये गये एवं आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत रोड मेप तैयार करने एवं आगामी अगस्त माह की बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। समिति के समस्त सदस्यों द्वारा 15 दिवस के अन्दर समस्त कार्याें को पूर्ण कराये जाने हेतु आपसी सहमति दी गई।