श्री विद्यार्थी द्वारा जिले के लंबित अपराधों में अपराधियों की धर-पकड़ पर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ने में निवाडी पुलिस की कार्यशैली का केन्द्र बिंदु रहा है, अपराधों के बारीकी से निरीक्षण, प्रगति एवं विधिक सहायत के लिये ए0डी0पी0ओ0 श्री पंकज द्विवेदी भी अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कात विद्यार्थी द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी श्री आशुतोष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर श्री संतोष पटेल को मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
जन सामान्य की शिकायतों की निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा की शुरूआत सी0एम0 हेल्पलाईन के माध्यम से की जिसमें लंबित शिकायतों की स्थिति एवं फरियादी को न्याय दिलाने तथा शिकायतों का निराकरण हेतु आदेशित किया गया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित अभियान अभियान मुस्कान में अधिक से अधिक जिले के बालक-बालिकाओं की दस्तयावी करने की कार्य योजना एवं प्रगति से अवतग कराने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
जिला स्तरीय अभियान जैसे हर्ष ज्योति, आस्था, शिकंजा, मिलन समारोह की समीक्षा की गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रही एप्लीकेशन जैसे आई0आर0ए0डी0, मोवाईल फेस फोरेंसिक एप्लीकेशन, आदि पर किये जा रहे कार्य की स्थिति का जानकारी ली गई।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं जिला स्तर पर बनाये गये नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी यथा समय पर तैयार करने हेतु आदेशित किया गया।
पूर्व के वर्षों के अपराध निकाल एवं वर्ष 2022 के अपराधों के निराकरण पर ध्यान दिया गया एवं प्रत्येक अपराध की बारीकी से निरीक्षण किया गया।
महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने हेतु एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम अहसास के बेहतर प्रचार प्रसार करने हेतु थाना स्तर पर महिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
