श्री विद्यार्थी ने बताया कि वर्तमान में आजादी के 75वीं वर्षगाठ मानने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्ययोजना हमारा प्रयास रहेगा । जिले के लंबित अपराधों में अपराधियों की धर-पकड़ पर विशेष अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ने में निवाडी पुलिस की कार्यशैली का केन्द्र बिंदु था और सदैव रहेगा, माहिलाओं के प्रति आत्म सम्मान की रक्षा एवं समाज में उनका गौरव बराकरार रखने हेतु मेरा प्रयास सदैव रहेगा जिसके चलते जिले में लगातार महिला सशक्तिकरण, महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिले में शांति व्यवस्था के लिये निवाडी पुलिस परिवार सदैव निस्वार्थ भाव से कार्यरत रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कात विद्यार्थी द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी श्री आशुतोष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर श्री संतोष पटेल को मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
- आवकारी, जुआ एवं अन्य माईनर अपराधों के त्रिवर्षीय डाटा से तुलना कर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
- पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित अभियानों में अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
- जिला स्तरीय अभियान जैसे हर्ष ज्योति, आस्था, शिकंजा, मिलन समारोह की समीक्षा की गई। सीएम हेल्प लाईन एवं सीसीटीएनएस में जिले की कार्यवाही के स्तर में सुधार एवं आम जनता तक ई-एफआईआर के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
- पूर्व के वर्षों के अपराध निकाल एवं वर्ष 2022 के अपराधों के निराकरण पर ध्यान दिया जावे एवं प्रत्येक अपराध की बारीकी से निरीक्षण किया गया।
- महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित एवं न्याय संगत कार्यवाही करने हेतु एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम अहसास के बेहतर प्रचार प्रसार करने हेतु महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
- पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों एवं जिला स्तर पर बनाये गये नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी यथा समय पर तैयार करने हेतु आदेशित किया गया।
अपराध समीक्षा में निम्न बिंदुओं पर रही प्रमुख चर्चा
पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कात विद्यार्थी द्वारा जिले में हो रही वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर एवं समस्त थाना प्रभारियों को पूर्व में दिये गये आदेशों के पालन में जिले की वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री विद्यार्थी द्वारा वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आवश्यक सुधार किये जाने हेतु 03 दिवस में प्रतिवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबधित विभागों को आदेशित करने हेतु पत्र जारी किये।
- एस0सी0एस0टी0 एक्ट के अपराधों, पाक्सो एक्ट के अपराधों के समय में निकाल एवं लंबित राहत प्रकरणों को समय सीमा के अंदर निकाल करने के साथ ही प्रत्येक अपराध एवं राहत प्रकरण की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिस स्तर पर लंबित पाई जाने पर अधिकारी को दंडित करने हेतु आदेशित किया गया।
- पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित करने एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को कार्यवाही करने पर चर्चा की गई।
- पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा जिला निवाडी में बेहतर कार्य एवं सामाजिक, धार्मिक त्यौहारो में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधिकारी, कर्मचारी को बधाई दी एवं माह में आने आने वाले सामाजिक धार्मिक त्यौहारों को सौहादर्य, आपसी समरस्ता, शांतिपूर्ण, ढंग से मनाने की अपील की।
माह की अपराध समीक्षा उपरांत जिले में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को पुरूष्कृत किया गया।
