सभी थाना क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया
सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगातार हो रही मृत्यु एवं दुर्घटनाओं के कारण हो रही आमजन की अत्याधिक आर्थिक क्षति को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्रपाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को जिला निवाड़ी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गये।
जिला मुख्यालय निवाडी़ * में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवाड़ी आशुतोष पटेल एवं महिला थाना प्रभारी रजनी चौहान द्वारा *डिग्री काॅलेज में B.A. एवं B.Sc. के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षा उपकरणों हेलमेल /सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, धीमी एवं नियंत्रित गति से वाहन चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संबंध में अवगत कराया गया।
शासकीय कन्या स्कूल टेहरका में उनि अर्पित पाराशर द्वारा, हायर सेकेंडरी स्कूल जेरोन में एएसआई वेदप्रकाश पटेरिया एवं एएसआई केडी यादव द्वारा एवं चौकी लहुरगवाँ क्षेत्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक पाठशाला मजल में चौकी प्रभारी लहुरगवाँ उपनिरीक्षक जयराम कुशवाहा द्वारा छात्र छात्राओं को ट्रैफ़िक नियमो का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
थाना सेंदरी क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सेंदरी में स्थित हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ उनके उपस्थित अभिभावकों को भी यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जानकारी दी गई।
